Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आतंकी मसूद अजहर पर बैन के बाद अब पाक को ब्लैकलिस्ट कराने की तैयारी में भारत

नई दिल्ली। आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर से पाकिस्तान का चेहरा पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हुआ है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जैश-ए-मोहम्मद सरगना आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आंतकी घोषित कर दिया गया है। ऐसा होने से भारत के हाथ भी एक बड़ी जीत लगी है। वहीं अब आतंक के मुद्दे पर सफलता मिलने के बाद भारत पाकिस्तान को घेरने के लिए एक नई योजना बना रहा है।

दरअसल मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के बाद अब भारत पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कराने की योजना बना रहा है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा है कि टभारत अंतर्राष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग एंड टेरर फाइनेंस वॉचडॉग से पाकिस्तान को उनक ब्लैकलिस्ट देशों की सूची में डालने के लिए कहेगा, जो वित्तीय अपराध रोकने में अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा नहीं कर पाते हैं।’

बताते चलें कि पाकिस्तान को अपनी आतंकी गतिविधियों की वजह से टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स पहले ही ग्रे लिस्ट में रख चुका है। वहीं अब पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कराने के लिए भारत ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं ग्रे लिस्ट में उन देशों को रखा जाता है, जो मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग पर अंकुश लगाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करते हैं।

अरुण जेटली ने कहा है कि ‘हम चाहते हैं कि पाकिस्तान एफएटीएफ लिस्ट में नीचे हो। पेरिस स्थित एफएटीएफ की बैठक अगले कुछ दिन बाद होनी है और भारत इसको लेकर उस दौरान अनुरोध करेगा।’