Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ : ‘अटल’ स्टेडियम में खेली जाएगी भारत-बांग्लादेश के बीच पांच मैचों की श्रृंखला

 

लखनऊ : ‘अटल’ स्टेडियम में खेली जाएगी भारत-बांग्लादेश के बीच पांच मैचों की श्रृंखला

 

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश की अंडर-23 टीमों के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की एकदिनी श्रृंखला अब रायपुर के बजाय लखनऊ के नवनिर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगी। रायपुर में हो रही लगातार बारिश के कारण इस श्रृंखला को लखनऊ स्थानांतरित कराया गया है।

श्रृंखला का पहला मैच 19 सितम्बर को,दूसरा मैच 21 सितम्बर, तीसरा मैच 23 सितम्बर, चौथा मैच 25 सितम्बर और पांचवां मैच 27 सितम्बर को खेला जाएगा।

श्रृंखला के लिए भारतीय अंडर -23 टीम इस प्रकार है: प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, माधव कौशिक, बीआर शरथ (विकेट-कीपर), समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल (विकेट-कीपर), ऋत्विक रॉय चौधरी, कुमार सूरज, आतिथ सेठ, शुभांग खड़गड़े। ऋतिक शोकन, ध्रूषांत सोनी, अर्शदीप सिंह, कार्तिक त्यागी, हरप्रीत बराड़।

स्टेडियम से जुड़ी खास बातें

50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम। करीब 30 एकड़ में बना।
भारत की तीसरा जबकि विश्व का छठा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम।
5 हजार दो पहिया और 1 हजार कार पार्किंग।
करीब 530 करोड़ की लागत से बना है स्टेडियम।
40 अंतरराष्ट्रीय स्तर के टॉयलेट।
6 फ्लड लाइटें और एलईडी स्क्रीन से सजा है मैदान।
खिलाड़ियों के लिए फाइव स्टार ड्रेसिंग रूम बना है।