Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के इंद्रजीत सिंह ने की शारीरिक शिक्षा में पीएचडी

सिरसा। (सतीश बंसल ) शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर इंद्रजीत सिंह ने शारीरिक शिक्षा विषय में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने इन्द्रजीत सिंह को  पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इंद्रजीत  सिंह ने बताया कि शारीरिक शिक्षा विषय में खुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ से डॉ. राजेश कस्वा के दिशा निदेशन में ए कंपैरेटिव स्टडी ऑफ जॉब स्ट्रेस ऑन फिजिकल एजुकेशन टीचर एंड नॉन फिजिकल एजुकेशन टीचर्स शोध विषय पर अपना शोध कार्य किया।

उन्होंने बताया कि मौखिक परीक्षा में बाह्य विषय विशेषज्ञ परीक्षक डॉ. विकास मेहता, डॉ. सुरजीत कस्वां तथा विश्वविद्यालय के कंट्रोलर डॉ. पवन वर्मा, वीसी के सानिध्य में यह उपाधि संपन्न हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार, सुमित सिंगला, सतविंदर सिंह, पवन वर्मा, हरचरण, राजवीर सिंह आदि सभी सहायक प्रोफेसर ने इन्द्रजीत सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई दी।