Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भाविप सिरसा की बैठक में फि जियोथैरेपी की मशीनें एवं नये वाटर कूलर लगाने का प्रस्ताव पारित

सिरसा 20 मई-((सतीश बंसल ) – भारत विकास परिषद शाखा सिरसा की मासिक बैठक का आयोजन हिसार रोड, बीज भण्डार के पीछे स्थित परिषद् कार्यालय में अध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें समाजहित में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान फिजियोथैरेपी सेन्टर प्रकल्प प्रमुख चेयरमैन नरेन्द्र गुप्ता ने परिषद द्वारा चलाए जा रहे फिजियोथैरेपी सेंटर मे फिजियोथैरेपी मरीजों की जरूरत को देखते हुए ं अपनी ओर से दानस्वरूप दो मशीनें दीं, जिसका सभी सदस्यों ने हर्षोल्लास से आभार व्यक्त किया। तदुपरान्त परिषद के वरिष्ठ सदस्य तथा पूर्व अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने अपनी सेवानिवृत्ति उत्सव पर एक दिन भारत विकास परिषद् के सदस्यों के साथ मनाने के लिए कहा तथा इस दिन जरूरतमंद वर्ग को जरूरत का सामान भी इन्द्र गोयल द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी देते हुए परिषद् के उपाध्यक्ष संस्कार विश्व बन्धु गुप्ता ने बताया कि ही जल्द-ही परिषद् द्वारा नगर में कई स्थानों पर भीष्ण गर्मी के मद्देनजर आवश्यक स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इस समय परिषद् के सौजन्य से 11 वाटर कूलर शहर के विभिन्न स्थानों पर और स्कूलों में चल रहे हैं।

इसके अलावा परिषद् द्वारा जल्द-ही सांस्कृतिक सप्ताह बाल संस्कार शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सिरसा शाखा द्वारा समाजसेवा की दिशा में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के चलते परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल और प्रांतीय अध्यक्ष जियालाल बंसल परिषद भवन में जिला सिरसा में कार्यरत भारत विकास परिषद् सभी की शाखाओं को सम्बोधित कर चुके हैं और शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में किस प्रकार से कार्य किए जाने हैं उनके बारे में अपने सुझाव दिए और मार्गदर्शन दिया। आज की बैठक में शाखा संस्थापक रमेश गोयल, शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल, प्रांतीय संयोजक प्रमोद मोहन गौतम, हरिओम भारद्वाज, हरबंस नारंग, जिला सिरसा समन्वयक अशोक गुप्ता, शाखा सचिव सविता बंसल, मित्रसेन गर्ग, भूपेन्द्र यादव, विश्व बन्धु गुप्ता, इन्द्र गोयल, सुन्दरपाल ग्रोवर, कुलवन्त राय, मदनलाल गुप्ता, गोकुल चन्द थेपड़ा, देवेन्द्र पाहूजा, छगन सेठी, नीलकमल सिंगला, संजय मेहता, भगवानदास बंसल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।