Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विकास के मामले में रानियां नहीं रहेगा पीछे, करोड़ों के प्रोजेक्ट पर चल रहा काम बिजली मंत्री ने किया तीन करोड़ रुपये की लागत के पार्क व दो करोड़ रुपये की लागत के अंबेडकर भवन का शिलान्यास

हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि रानियां हलके को विकास के
मामले में अग्रणी बनाया जाएगा। यहां के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
हलके के लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह  शुक्रवार को रानियां में एक बैंकट हॉल में आयोजित खुला दरबार में हलके के
लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान लोगों द्वारा रखी गई सभी समस्याओं को मंत्री ने ध्यानपूर्वक
सुना और उपस्थित अधिकारियों को समाधान करने बारे दिशा निर्देश दिये। खुले दरबार में उपायुक्त
अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, एसडीएम शंभू राठी सहित सभी विभागों के
अधिकारी उपस्थित थे।

खुला दरबार से पहले बिजली मंत्री ने रानियां में गर्ल्स कॉलेज के नजदीक तीन
करोड़ की लागत के पार्क तथा दो करोड़ रुपये की लागत के अंबेडकर भवन का शिलान्यास भी किया।
शिलान्यास अवसर पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन व एसडीएम शंभू राठी
भी उपस्थित थे।
बिजली मंत्री ने कहा कि यहां की जनता ने जिता कर उन पर जो विश्वास जताया है, वे उनकी सभी
उम्मीदों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड की परिस्थितियों के कारण जो काम नहीं हो पाए हैं, उन्हें
अब जल्द पूरा करवाया जाएगा। अभी भी हलके में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। हाल ही में
रनियां शहर की अनेक गलियों का निर्माण व मरम्मत करवाने तथा पानी की पाइप डालने का कार्य
करवाया गया है। उन्होंने कहा कि रानियां हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।


विकास के मामले में रानियां को अग्रणी बनाया जाएगा।
श्री रणजीत सिंह ने कहा कि बिजली मंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने प्रदेश में बिजली व्यवस्था में
काफी सुधार किया है। हरियाणा के 5 हजार 600 गांवों में आज 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है
और हमारा प्रयास है कि आगामी एक वर्ष में प्रदेश के हर गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि लाइन लॉस प्रतिशत को काफी कम किया गया है। बिजली विभाग के घाटे को काफी कम
किया गया है। प्रदेश के बेहतर बिजली प्रबंधन की सराहना केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी की है।
किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। नये कनेक्शन के लिए तीन महीने बाद पोर्टल को खोल
दिया जाएगा। इसी प्रकार सोलर ऊर्जा के ट्यूबवेल कनेक्शन में प्रदेश देश में नंबर एक पर है। कुसुम

योजना के तहत अब तक 33 हजार कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सरकार का लक्ष्य 50 हजार कनेक्शन देने
का है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि सभी की भागीदारी से ही क्षेत्र का विकास संभव है। धन के अभाव
में कोई विकास कार्य अधूरा नहीं रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को कार्य
करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो और लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार
पर किया जाए। सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है। इसलिए कोई भी
अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बिजली मंत्री को आश्वस्त किया कि रानियां हलका के कार्यों को नियमानुसार प्राथमिकता के साथ
करवाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने कहा कि पुलिस का प्रयास है कि सिरसा से नशा को जड़मूल से खत्म किया
जाए और इसके लिए पुलिस निरंतर नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। जिला को नशा मुक्त
करने के लिए आमजन से भी सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि नागरिक सड़क पर चलते समय
यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और दूसरों को भी जागरूक करें। नियमों के साथ वाहन चलाकर
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।