Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सिरसा  ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटली से किया नामांकन का आगाज

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटली में नव सत्र पर जिला मौलिक शिक्षा
अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने नामांकन अभियान की शुरुआत करते हुए 60 बच्चों का दाखिला किया। मेहरा ने
अपने सम्बोधन में कहा कि इस सत्र में गांव-गांव में दाखिला अभियान चलाया जाएगा ताकि कोई भी बच्चा
दाखिले से वंचित ना रहे। इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षाओं का निरीक्षण किया व बच्चों को
दक्षता के अनुरूप पढ़ते देख बहुत खुश हुए और स्कूल मुखिया एवं सम्बन्धित अध्यापकों को बधाई दी।

सीनियर
सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य पृथ्वीराज ने अभिभावकों से अपील की कि अपने-अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में
दाखिल करवाएं ताकि बच्चों को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। यह जानकारी देते हुए राजकीय
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान बंसीलाल झोरड़ ने बताया कि हमने गत वर्ष नामांकन अभियान चलाया था
जिस कारण हमारे जिले के प्रत्येक स्कूल में बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई। इस सत्र में सभी खण्डों के प्रधानों के
नेतृत्व में नामांकन अभियान जोर-शोर से चलाया जाएगा। सिरसा खण्ड के प्रधान महावीर न्योल ने अपने
सम्बोधन में कहा कि नामांकन अभियान की अलख को गांव-गांव, गली-गली पहुंचाया जाएगा। स्कूल के मुख्य
शिक्षक संदीप रूंडला ने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि हम आपके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर नसीब सिंह, रितेश सेठी, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।