Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पिछले 24 घंटों में देश में दर्ज हुए कोरोना के नए 2,858 मामले।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है, संक्रमण से मौत के ये मामले दो महीने से अधिक के वक्त में सर्वाधिक हैं, इससे पहले सात मार्च को संक्रमण से तीन लोगों की और चार मार्च को चार लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,032 नए मामले सामने आए थे और किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी तथा संक्रमण दर 3.64 प्रतिशत रही, इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,99,072 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,188 हो गई है। दिल्ली में बुधवार को 3.34 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 970 नए मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हो गई थी. मंगलवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत थी।

देश में अब तक इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,76,815 हो गयी है, मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत पर है, मंत्रालय के मुताबिक, देश में जिन 11 और मरीजों की मौत हुई है, उनमें से पांच की मौत केरल में, चार की दिल्ली में और दो की महाराष्ट्र में हुई। इस महामारी से अभी तक देश में कुल 5,24,201 लोग जान गंवा चुके हैं. इनमें से 1,47,853 की मौत महाराष्ट्र में, 69,355 की केरल में, 40,105 की कर्नाटक में, 38,025 की तमिलनाडु में, 26,188 की दिल्ली, में, 23,513 की उत्तर प्रदेश में और 21,203 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई