Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इंग्लैंड में खेले गए एक क्लब क्रिकेट मैच में ओपनर बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा किया जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है।

इंग्लैंड में खेले गए एक क्लब क्रिकेट मैच में ओपनर बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा किया जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। क्लब क्रिकेट का यह मैच हॉर्शम और होर्ले सरे के बीच खेला गया। इस मैच में हॉर्शम के ओपनर बल्लेबाज जो विलिस ने ऐसी पारी खेली जिसे देखकर सब दंग रह गए। जो विलिस ने सिर्फ 44 गेंद में ताबड़तोड़ 103 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 9 छक्के लगाए। वहीं विलिस के साथ ओपनिंग करने उतरे अल्फ्रेड हैन्स दूसरी छोर पर अपना खाता भी नहीं खोल सके थे और उनके साथी बल्लेबाज ने शतक जड़ दिया।

 

अल्फ्रेड हैन्स दूसरी छोर पर सिर्फ विलिस को ही बल्लेबाजी करते देखते रहे। विलिस के शतक बनाने तक वह एक भी रन नहीं बना पाए थे। मैच में होर्ले सरे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था। इस दौरान पूरी टीम 36 ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो हई। वहीं हॉर्शम की टीम को मैच जीतने के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला। हॉर्शम की ओर से ओपनिंग करने उतरे जो विलिस क्रीज पर उतरते ही होर्ले सरे के गेंदबाजों पर टूट पड़े। विलिस की बल्लेबाजी के दौरान उनका विलिस का स्ट्राइक रेट 234 का रहा। विलिस ने छक्का लगाकर अपना अपना शतक पूरा किया। विलिस की पारी के दम पर टीम 7 विकेट से मैच जीत गई। विलिस इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह अब तक खेले गए अपने 10 मैचों में 68 की औसत से 689 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके नाम दो शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है।