Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मैं भी शराब पीता था, लेकिन ये खराब है- जोगी

रायपुर

  • विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी ने शराब बंदी की मांग करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की बर्बादी का कारण शराब है।
  • उन्होने कहा कि राज्य में शराब पीने वालों की गिनती बढ़ती जा रही है जिसका असर नौजवान पर बढ़ रहा है। अजीत जोगी ने सदन में कहा की सत्ता पक्ष ने घोषण पत्र में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया है। सरकार को अपना दावा याद करते हुए उसे अपना वादा निभाया।
  • अजीत जोगी ने अपने दोस्त का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरा मित्र भी शराब के कारण बर्बाद हो गया। 200 एकड़ का किसान शराब की लत से भूमिहीन हो सकता है। जोगी ने कहा कि वो भी शराब पीते थे। आदिवासी गांव है तो सब पीते थे और साथ में वो भी पीते थे।
  • उन्होंने कहा कि ये खराब है। इससे महिलाओं को ज्यादा तकलीफ होती है। जोगी ने सरकार से पूर्ण शराबबंदी करने की मांग की।