Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कुंभ मेले बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों को जिला प्रशासन ने किया आगाह

लखनऊ।

कुंभ मेले में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू होने से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ा रही है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतांकी खतरे के डर से खुफिया जानकारी मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने आतंकी खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।

प्रयागराज स्टेशन पर 10 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। आसपास के स्टेशनों पर भी श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल सुरक्षा आयुक्त ने 16 जिलों के जिला प्रशासन को भी आगाह किया है। अलर्ट पर आने वाले जिलों में देवरिया, गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, महराजगंज, प्रयागराज, मिर्जापुर व भदोही के अलावा बिहार राज्य के छपरा, सिवान और गोपालगंज के डीएम-एसपी को पत्र लिखकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा है।

कब उमड़ेगी कितनी भीड़ का अनुमान

14 जनवरी मकर संक्रांति पर 40 लाख

21 जनवरी पौष पूर्णिमा पर एक करोड़

10 फरवरी वसंत पंचमी 30 लाख

19 फरवरी माघी पूर्णिमा को 30 लाख

04 मार्च महाशिवरात्रि को 10 लाख

भीड़ नियंत्रण के उपाय होंगे

ध्यान रहे कि इस बार कुंभ मेले में यातायात प्लान से लेकर भीड़ नियंत्रण, अतिरिक्त बसों व रेलवे स्टेशनों व स्पेशल ट्रेनों के बंदोबस्त समेत कई अहम बंदोबस्त हैं। प्रयागराज महाकुंभ में वर्ष 2013 में रेलवे जंक्शन दुर्घटना की न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट आने के बाद आयोग के सुझावों पर अमल किया जा रहा है। इस कड़ी में एकल दिशा व्यवस्था के सिद्धांत पर सभी स्टेशनों की यातायात योजना तैयार की गई है। कुंभ में 10 फरवरी, 2013 को इलाहाबाद रेलवे जंक्शन पर दुर्घटना हुई थी। इसके लिए सपा सरकार ने एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया था। उसके भी सुझावों पर अमल कर कई खतरों को टाला जा सकेगा।