Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सावन महीने के किसी भी दिन गाय को खिला दें यह चीज, हर मनोकामना होगी पूरी

हिन्दी पंचांग के सभी बारह महीनों में श्रावण मास का विशेष महत्व माना जाता है, क्योंकि ये शिवजी की भक्ति का महीना है इसमें चारो तरफ शिव धुन ही गूंजती है ,श्रावण मास को सावन माह भी कहते है  मान्यता है कि जो लोग इस माह में शिवजी की पूजा करते हैं, उनके सभी दुख दूर हो जाते हैं, शिव जी इनको अपनी कृपा प्रदान करते है …

आपको बता दें, इससे आपके कार्यों में आ रही मुश्किलें भी खत्म हो जाती हैं और देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है इसी वजह से देशभर के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहेगी,सावन के माह में कई ऐसे उपाय है जिनको करके हम अपनी किस्मत चमका सकते है ,इनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है …

भगवान करतें है कल्याण

शंकर जी को गाय बहुत ही प्रिय है और हमारे शास्त्रों में भी इस की महानता बताई गयी है ,इनके शरीर में देवताओ का वास माना जाता है,जो भी गाय की सेवा करता है भगवान् उसका कल्याण करते है,हम सभी जानते है की हमारे हिन्दू धर्म में गाय को माता माना जाता है और इसकी पूजा तक की जाती है गाय के शरीर में भगवान का वास जाता है…

यदि आपको सावन के पहले दिन ही सुबह सुबह गाय के दर्शन हो जाये तो यह बहुत  शुभ माना जाता है…और आपकी कोई काफी समय से अधूरी मनोकामना पूरी होने वाली है आज हम आपको जो उपाय बताने वाले है वो गाय से सम्बन्ध रखता है !इस उपाय में करना बस आपको इतना है की गाय को मीठी रोटी खिलानी है बस इतना करने से आपका भाग्य चमक जायेगा…

अगर आप गाय को 101 रोटी खिला दे तो इससे आपकी गरीबी भाग जाएगी,और आप पर माँ लक्ष्मी की अपार कृपा होगी जिस से आपके सभी बिगड़ते काम बन जायेंगे इसके साथ ही इसका बहुत ही पूण्य हमें प्राप्त होता है !