Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

संजीवनी अस्पताल में नि:शुल्क जांच शिविर 8 सितंबर को

सिरसा।।।।( सतीश बंसल )  हरियाणा सरकार के कर्मचारियों व उनके आश्रितों की महिलाओं के लिए नि:शुल्क
स्वास्थ्य जांच शिविर आगामी 8 सितंबर वीरवार को संजीवनी अस्पताल में लगाया जा रहा है। शिविर का समय
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। अस्पताल के संचालक डा. अंजनी अग्रवाल ने बताया कि शिविर में
महिलाओं से संबंधित रोगों बार-बार गर्भपात होना, मासिक धर्म से संबंधित समस्याएं, महिलाओं से संबंधित सभी
रोगों का इलाज एवं परामर्श व गर्भवती महिलाओं की जांच एवं परामर्श के लिए प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.
भावना अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगी। वहीं शुगर, दमा, हृदय रोग, बुखार, डेंगू, मलेरिया व अन्य सभी प्रकार के रोगों
के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक डा. आमिर अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान जांच के
लिए आने वाले मरीजों का सीबीसी व यूरिन टैस्ट नि:शुल्क रहेगा।