Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नए साल पर रेलवे का ‘महंगाई गिफ्ट’, सभी ट्रेनों का किराया बढ़ा

 

नए साल में रेलवे ने आम से लेकर के खास यात्रियों को महंगाई का झटका दे दिया है। रेलवे ने मंगलवार को यात्री किराये में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी। बढ़ा हुआ किराया एक जनवरी से लागू हो गया है। बढ़े किराये का असर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों पर अधिक पड़ेगा। रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक वातानुकूलित-1,2,3, चेयरकार, एक्जीक्यूटिव श्रेणी सहित स्लीपर और जनरल श्रेणी में बेसिक किराये में बढ़ोतरी की गई है।

वातानुकूलित की सभी श्रेणियों में 4 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है। मूल किराया के अलावा जीएसटी, सुपरफास्ट चार्ज, खाने आदि की दरें अलग से किराये में जुड़ेंगी। वहीं, मेल-एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ा है।

वहीं 100 किलोमीटर पर दो रुपये अतिरिक्त देना होगा। मेल-एक्सप्रेस की जनरल श्रेणी व पैसेंजर ट्रेनों में एक पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा है। सौ किलोमीटर चलने पर यात्री को एक रुपया अधिक देना होगा। बढ़े किराये से रेलवे को सालाना 2300 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

सभी ट्रेन का किराया बढ़ा

राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत (टी-18), तेजस, हमसफर, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जनशताब्दी, राज्यरानी, युवा एक्सप्रेस, सुविधा ट्रेनों के अलावा पीक सीजन में चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेनों का किराया भी बढ़ गया है।

पहले से बुक टिकटों पर बढ़ा किराया लागू नहीं

अग्रिम बुक किए गए रेल टिकटों पर यात्रियों से पहली जनवरी को सफर करने पर बढ़ा हुआ किराया नहीं लिया जाएगा। वहीं बेटिकट यात्रियों से बढ़ी दरों पर जुर्माना वसूला जाएगा।

कितना है रेलवे का बढ़ा हुआ किराया? ऑर्डिनरी नॉन एसी का किराया

सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे प्रति किलोमीटर

स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी-एक पैसे प्रति किलोमीटर

फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी -एक पैसे प्रति किलोमीटर

मेल/एक्सप्रेस नॉन एसी का किराया

सेकेंड क्लास (मेल/एक्सप्रेस) – 2 पैसे प्रति किलोमीटर

स्लीपर क्लास (मेल/एक्सप्रेस) – 2 पैसे प्रति किलोमीटर

फर्स्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस) – 2 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी क्लास का किराया

एसी चेयर कार- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी 3-टियर/3E- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी 2-टियर- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी फर्स्ट क्लास/इकॉनोमी क्लास/EA- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

वहीं, उपनगरीय (सब अर्बन) रेल सेवा और सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।