Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ENG VS WI: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मैच में 124 रनों से जीत की हासिल

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रन से हरा दिया है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 39.1 ओवर में 245 रन ही बनाये. वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल ने सर्वाधिक 94 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ़ से मोईन अली ने ऑल राउंड परफॉरमेंस दिखाते हुए 53 गेंदों पर शानदार 102 रना बनाये. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके जड़े.

आपको बता दें कि इंग्लैंड का यह स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ़ उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड ने 2009 में बर्मिघम में एजबेस्टन मैदान में 328 बनाये थे, इस तरह से देखा जाए तो यह उनका अब तक का पांचवा सबसे बड़ा वनडे स्कोर है. इंग्लैंड के अली और क्रिस वोक्स ने 76 गेंद में 117 रनों की भागीदारी निभायी. वहीं जो रूट ने 84 रनों और बेन स्टोक्स ने 73 रन की पारी खेली, दोनों ने चौथे विकेट के लिए 20 ओवर में 132 रन की भागीदारी की.

वहीं वेस्टइंडीज की तरफ़ से क्रिस गेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया. क्रिस गेल ने 94 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ़ से एल प्लंकेट ने 52 रन देकर 5 विकेट झटके और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में मोईन अली को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया.