Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हिमाचल प्रदेश : चंबा में भूकम्प के झटके, 16 दिनों में दूसरी बार हिली धरती

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 16 दिनों के भीतर दूसरी बार भूकम्प आया। चम्बा में रविवार सुबह 5 बज कर 30 मिनट पर भूकंप के कंपन महसूस किए।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकम्प की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.4 रही और इसका केंद्र चम्बा में ही जमीन से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि भूकम्प से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन दहशत के कारण लोग घरों के बाहर आ गए।

चंबा में इससे पहले बीते 22 अगस्त को 2.7 की तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे। इससे पूर्व विगत 25 जुलाई को भी यहां भूकम्प आया था। चंबा व आसपास के इलाकों में पिछले कुछ वर्षों से कई बार कम तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए जाते रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील जोन-4 व 5 में स्थित है, ऐसे में यहां पर भूकंप आने की ज्यादा आशंका रहती है। साल 1905 में कांगड़ा व चंबा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप से 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।