Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तो इसलिए निर्मला सीतारमण को छोडनी पड़ी स्पेशल फ्लाइट

नई दिल्ली|

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और 7 चरणों में 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव कराए जाएंगे. पचुनाव का ऐलान होते ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है. इसका असर रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण पर भी देखने को मिला और उन्हें विशेष विमान के बजाए व्यावसायिक उड़ान से दिल्ली आना पड़ा.

  • रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने को विशेष विमान से चेन्नई से दिल्ली आना था. लेकिन इस बीच लोकसभा चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा हो गई और चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. बीजेपी ने बयान जारी कर बताया कि सीतारमण ने यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिस दौरान उन्होंने सरकारी कार और एस्कॉर्ट वाहनों का भी इस्तेमाल नहीं किया.
  • निर्मला बीजेपी के एक नेता की कार से हवाई अड्डे पहुंचीं. बीजेपी के मुताबिक मंत्री एक विशेष विमान से रवाना होने वाली थीं, लेकिन उनकी रवानगी से ऐन पहले चुनाव आयोग ने सात चरणों में लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दी और आदर्श आचार संहिता लागू हो गई.
  • बीजेपी ने बयान में कहा कि सीतारमण एक निजी कंपनी के विमान से रात आठ बजकर 40 मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुईं. हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे उन्हें छोड़ने टर्मिनल तक नहीं आएं.