Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पूजा में भूल कर भी न करें इन 3 बर्तनो का इस्तेमाल, हो सकती है कई समस्या

हिंदू परिवारों में मंदिर का सबसे अहम महत्व होता है. शास्त्रों में लिखा है कि जो लोग सुबह,सुबह उठकर भगवान की पूजा करते हैं तो उनके घर में कभी कोई परेशानी नहीं आती है.

सभी लोग  अपने घर के मंदिर में अपनी इच्छा अनुसार ऐसी बहुत सी पूजा से संबंधित चीजें रखते हैं जो कि पूजा के दौरान काफी काम आती हैं, लेकिन इन्हीं सब चीजों के साथ हम भगवान के सामने कुछ ऐसे बर्तन भी रख देते हैं जो कि हमारे घर के लिए ही नाश का कारण बन जाती है.

आपने देखा होगा कि लोग अपने घर के पूजा घर में पीतल व ताबें से बनी धातु के लोटा, प्लेट व घंटी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हमें यह जानकरी नहीं होती है कि यह बर्तन हमारे परेशानियां का कारण भी बन सकते हैं.धार्मिक ग्रथों  व वैज्ञानिकों के अनुसार भी पूजा में रखे गये बर्तनों के बारे में बहुत सी बाते कहीं गई हैं, जिनका उपयोग करना बिल्कुल वार्जित माना गया है.

भगवान देतें है पुण्य फल

Image result for लोहा, स्टील और एल्युमीनियम धातु के बर्तन

शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि अलग अलग धातु के बर्तन हमें अगल अलग तरह के पुण्य फल देते हैं.यदि आप अपने घर के पूजा घर में सोना चांदी व पीतल के बर्तन रखते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा यदि आप अपने घर में लोहा व एल्युमीनियम से बने हुए बर्तनों का उपयोग करते हैं तो यह पूजा के लिए बेहद अशुभ माने जाते हैं. पूजा में इस तरह के बर्तनों का उपयोग करना  बिल्कुल वर्जित माना गया है.

Image result for लोहा, स्टील और एल्युमीनियम धातु के बर्तन

धार्मिक मान्याताओं के अनुसार लोहा, स्टील और एल्युमीनियम धातु पवित्र धातु नहीं मानी जाती है. पूजा के बर्तन ही नहीं बल्कि इन धातुओं की भगवान की मूर्तियां भी नहीं बनाई जाती है. आपने मंदिरो ंमें भी देखा होगी कि हर जगह पर पीतल, तांबे, व सोने , चांदी की मूर्तियां ही लगी होती हैं. 

इसके अलावा पूजा के दौरान आपने देखा होगा कि लोग भगवान की मूर्तियों को पानी से स्नान कराते हैं. जिससे इनमें जंग भी लग सकता है ंऔर इसके कारण यह काली भी हो जाती हैं.