Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डीजल की कीमत में कटौती जारी, पेट्रोल के भाव रहे स्थिर

 

 

नई दिल्‍ली। डीजल की कीमत में लगातार गिरावट जारी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को डीजल की कीमत में पांच से छह पैसे तक की कटौती की। आज की कटौती के बाद अगस्‍त महीने में डीजल अब तक 57 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हो गया है।

हालांकि, पेट्रोल की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है लेकिन पेट्रोल भी अब तक 87 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हो गया है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया और यह 71.99 रुपये प्रति लीटर पर ही रहा। वहीं, दिल्ली में डीजल छह पैसे सस्ता होकर 65.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

कोलकाता में पेट्रोल पुराने भाव 74.69 रुपये प्रति लीटर पर रहा और डीजल छह पैसे की कमी के साथ 67.81 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्‍ध है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 77.65 रुपये प्रति लीटर पर रहा और डीजल छह पैसे सस्ता होकर 68.60 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 74.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल छह पैसे सस्ता होकर 69.13 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

इसके अलावा दिल्‍ली-एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 71.56 रुपये प्रति लीटर और डी़जल छह पैसे सस्ता होकर 64.69 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 72.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल पांच पैसे सस्ता होकर 64.81 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्‍ध है। तेल की कीमत तेल कंपनियां अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमत के आधार पर रोजाना तय करती है।