Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जागरण में शनि महिमा पर झूमे हजारों श्रद्धालु, महादेव शंकर का अग्नि नृत्य देख भक्तजन हुऐ हैरान 

श्री शिव काली मंदिर द्वारा वार्षिक शोभायात्रा 5 अप्रैल को
सिरसा। शहर के आईटीआई रोड स्थित श्री शिव काली मंदिर द्वारा 5 अप्रैल को वार्षिक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस सिलसिले में जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य सेविका सुनीता रानी ने बताया कि यह शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर एफ ब्लॉक, वाल्मीकि चौक, शिव चौक, जगदेव सिंह चौक, रोड़ी बाजार, भगत सिंह चौक, घंटाघर चौक, पटेल चौक, गांधी कॉलोनी से होते हुए मंदिर प्रांगण में ही संपन्न होगी। इस शोभायात्रा में अलग-अलग तरह की भव्य झांकियां निकाली जाएंगी जो श्रद्धालुओं को धार्मिक सरोकारों से जोड़ेगी। मुख्य सेविका सुनीता रानी ने श्रद्धालुओं से इस शोभायात्रा में सह परिवार शरीक होने का आह्वान किया

सिरसा।(सतीश बंसल )-. श्री शनि महाराज की विशेष अनुकंपा से भादरा बाजार में नए प्रतिष्ठान श्री शनि ट्रेडर्स के शुभ मुहूर्त पर विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस सिलसिले में दुर्गा इंटरप्राइजिज भादरा बाजार से सुनील अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह 7:15 बजे चौधरी देवीलाल गौशाला में गऊओं को भोग लगाया गया ओर उसके बाद रात्री विशाल जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें बीकानेर से टी.वी. कलाकार नरेश पंवार बीकानेरी ने भजनों की अमृत वर्षा की जिसमें जागरण में आऐ सभी भक्तजन झुमने को मजबूर हो गए। इसके साथ ही मारूती भजन मंडल सिरसा द्वारा भजनों के माध्यम से शनि महिमा का गुणगान किया गया। इस जागरण में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट के इंचार्ज इंचार्ज इंस्पेक्टर फतेह सिंह, सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, एएसआई सुखदेव सिहं व प्रयास संस्था के जिलाध्यक्ष तरूण भाटी ने पहुंचकर नशे के खिलाफ बिगुल बजाया और आमजन व युवा पीढ़ी को नशा न करने की शपथ दिलाई। सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल ने कहा कि नशा एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए और लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। नशे को खत्म करने के लिए जरूरी है कि हम सब एक होकर नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सहयोग करें। उन्होंने एनसीबी का टोल फ्री नम्बर 90508-91508 भी सांझा किया, जहां नशा तस्करो की सूचना बेझझिक दी जा सकती हैं और सूचना देने वाले का नाम व नंबर गुप्त रखा जाएगा। सभी भक्तजनों ने एनसीबी के इस कार्य की सराहना की एवं नशे के खिलाफ सहयोग करने का संकल्प लिया। उसके बाद दुर्गा इंटरप्राइजेज से सुनील अग्रवाल ने  एनसीबी टीम को सम्मानित किया गया। जागरण में गायक कलाकार संदीप जसोरियां, दर्शन एवं अन्य कलाकारों ने शनिदेव के भजनों से जागरण में आए हजारों श्रदालु झुमने पर मजबुर कर दिया और महादेव आर्ट ग्रूप सिरसा से झांकी सम्राट मा. रामू राजस्थानी द्वारा शंकर भगवान व शनिदेव जी की झांकियों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने भक्तों का मन मोह लिया।उज्जैन के महाकाल की शाही सवारी (नन्दी जी) के दर्शन व महाकाल की अघोरियों द्वारा भस्म आरती एवं महादेव शंकर का अग्नि नृत्य देख भक्तजन हैरान रह गए। रात को हुए विशाल जागरण में आए हजारों श्रद्धालु शनि महिमा पर झुमने पर मजबूर हुए। सुबह सवा चार बजे आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।