Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राजधानी में फ्री राशन देने की योजना को 30 सितंबर तक बढ़ाने का किया ऐलान

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बुधवार को राजधानी में फ्री राशन देने की योजना को 30 सितंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल की अगुआई में बुधवार को दिल्ली सरकार के कैबिनेट की बैठक हुई, जिस दौरान यह फैसला लिया गया। केजरीवाल के मुताबिक, इस कदम से करीब 73 लाख लोगों को फायदा होगा। केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों को फ्री राशन देना शुरू किया था और अप्रैल 2020 से अबतक करीब 73 लाख नागरिकों को फ्री राशन दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली सरकार पिछले दो साल से लोगों को निशुल्क राशन मुहैया करा रही है। सरकार राशन की दुकानों से नाममात्र की दर पर राशन उपलब्ध कराती है। कैबिनेट की बैठक के बाद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा।

हमने इस योजना को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है और आने वाले महीनों में भी फ्री राशन देना जारी रखेंगे।” सरकार ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि बैठक के दौरान, फूड और सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट ने NFSA लाभार्थियों के लिए योजना को 4 महीने के लिए यानी जून से सितंबर 2022 तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। कैबिनेट की बैठक के बाद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “हमने इस योजना को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है और आने वाले महीनों में भी फ्री राशन देना जारी रखेंगे।” सरकार ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि बैठक के दौरान, फूड और सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट ने NFSA लाभार्थियों के लिए योजना को 4 महीने के लिए यानी जून से सितंबर 2022 तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया।