Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जीएम से मिला शहीद-ए-आजम स्टूडेंट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल कहा, छात्रा को मिले मुआवजा, नहीं तो होगा आंदोलन

सिरसा।। (सतीश बंसल) शहीद-ए-आजम स्टूडेंट एसोसिएशन सिरसा का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र नेता प्रवीण
अत्री व आजाद बैनीवाल के नेतृत्व में रोडवेज महाप्रबंधक केआर कौशल से मिला और बुधवार को हुई घटना में
छात्रा के घायल होने के मामले में मांग पत्र सौंपा। नैशनल कॉलेज के छात्र नेता सौरभ व विशाल ने बताया कि
बुधवार को 12वीं कक्षा की एक छात्रा अंशदीप कौर, जोकि सतनाम चौक स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ती है, सिरसा
से भावदीन जा रही थी। भावदीन टोल से पहले ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही व भारी भीड़ होने के कारण वह


संतुलन बिगडऩे से बस से नीचे गिर गई, जिससे उसे गंभीर चोटें लगी। गंभीर हालत में उसे सिरसा के सिटी
हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। छात्र संगठन की ज्ञापन के माध्यम से मांग है की
घायल लड़की को मुआवजा दिया जाए और उसका उपचार कराया जाए, सभी रूटों पर लड़कियों के लिए अलग से
बस चलाई जाए, कंडक्टर और ड्राइवर के खिलाफ  कार्रवाई की जाए और निलंबित किया जाए। उन्होंने चेताते हुए
कहा कि अगर रोडवेज प्रशासन इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लेता है तो छात्रा को न्याय दिलाने के लिए संगठन
सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर अमन देहडू, लवप्रीत सिंह, सरपंच, संदीप भाटी, सागर शर्मा,
विक्रम कुलडिय़ा, नवदीप चानू, धवन, करण, सुनील जाखड़, योगेश लिंबा, सुरेंद्र वर्मा सहित अन्य छात्र उपस्थित
थे।