Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खंड सिरसा की ग्राम पंचायतें ड्रा ऑफ लाट से हुई आरक्षित : एसडीएम राजेंद्र कुमार

सिरसा, 20 अक्टूबर।। (सतीश बंसल)
एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज द्वितीय संशोधन एक्ट व हरियाणा पंचायती राज
एक्ट अध्यादेश 2022 में किये गये संशोधन के तहत आज खंड सिरसा की ग्राम पंचायतों को ड्रा ऑफ लाट के
माध्यम से आरक्षित किया गया, जिनमें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 19 ग्राम पंचायतों को छोड़कर शेष 37
अनारक्षित ग्राम पंचायतों में से 12 ग्राम पंचायतें पिछड़ी जाति (क) की जनसंख्या प्रतिशतता अधिक होने से चार
ग्राम पंचायतों को पिछड़ी जाति क के लिए ड्रा ऑफ लाट के माध्यम से आरक्षित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत बग्गुवाली, दड़बी, डिंग रोड़, झोरडनाली,
कुसंबी, मोजूखेड़ा, नटार, फूलकां, शहीदांवाली व शाह सतनामपुरा को अनुसूचित की महिला के अलावा तथा ग्राम
पंचायत चामल, ढाणी चन्नू शहीद, फरवाइ कला, कंवरपुरा, केलनियां, मोरीवाला, पनिहारी, रगड़ी खेड़ा व शाहपुर
बेगू को अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
इसी प्रकार अनारक्षित श्रेणी में सरपंच पद हेतू ग्राम पंचायत अलीपुर टीटू खेड़ा, बनसुधार, भंभूर, भावदीन, ढाणी
भरोखां, ढाणी खुहवाली, धिंगतानियां, फतेहपुर वेदवाला, खैरकां, माधोसिंगाना, मीरपुर, मोहब्बतपुर सलारपुर,
नरेल खेड़ा, पतली डाबर, संगरसरिस्ता, सिंकदरपुर व थेहड़ी बाबा सावन सिंह को महिला के अलावा तथा ग्राम
पंचायत बाजेकां, बरवाली प्रथम, भरोखां, ढाणी चार सौ, ढाणी ख्योवाली, ढाणी रामपुरा, फरवाइ खुर्द, हांडी
खेड़ा/कासनखेड़ा, कंगनपुर, कोटली, मंगाला, मीरपुर कालोनी, मुसाहिवाला, नेजाडेला कला, शमशाबाद पटटी व
सुचान को महिला के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों को पिछड़ी जाति(क) के
सरपंच पद हेतू आरक्षित किया गया है, उनमें अहमदपुर, अलानुर नानकपुर, झोपड़ा व रसुलपुर ग्राम पंचायत
शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज हुए ड्रा ऑफ लाट की सूचना गांवों में चस्पा करवा दी गई है तथा मुनादी के
माध्यम से भी गांवों में सूचना दी जा चुकी है