Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जल्दी शुरू होगी थाने पर साइबर हेल्पडेस्क की व्यवस्था

जल्दी शुरू होगी थाने पर साइबर हेल्पडेस्क की व्यवस्था 

उत्तर प्रदेश के अंदर लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों से वर्चुअल तरीके से निपटने के लिए नया प्लान तैयार किया है l इसके लिए यूपी पुलिस प्रशासन द्वारा अब प्रदेश के प्रत्येक थानों में साइबर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी l थानों के अंदर बनाए गए साइबर हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा जो साइबर अपराध संबंधित शिकायतों पर तत्काल बिना देरी किए  कार्रवाई करेंगे l

इसके लिए पुलिस कर्मियों को दिया जाएगा ट्रेनिंग-

साइबर अपराधियों के रोकथाम के लिए थाने के अंदर बनने जा रहे साइबर हेल्प डेस्क पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी l जिसके लिए मुख्यालय द्वारा सभी जिलों में इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं l जारी निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि कंप्यूटर व इंटरनेट की जानकारी रखने वाले सभी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर लिया जाए l यदि किसी पुलिसकर्मी के पास कंप्यूटर संबंधी कोर्स की योग्यता है तो उसके नाम पर पहले विचार किया जाए l

रविवार तक चिन्हित हो जाएंगे सभी पुलिसकर्मी-

मिली जानकारी के अनुसार बनने वाले इस साइबर हेल्प डेस्क के लिए रविवार तक योग्य पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर लिया जाएगा l चिन्हित किए गए पुलिस कर्मियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी l ट्रेनिंग के बाद साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करते हुए पुलिसकर्मियों को उसमें तैनात कर दिया जाएगा l

साइबर अपराध की शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई-

इस दौरान साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपराध की शिकायत लेकर आने पर साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से वहां तैनात पुलिसकर्मी उस पर तत्काल बिना देरी किए कार्रवाई करेंगे l इस दौरान यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता महसूस होती है तो साइबर सेल या साइबर थाने से भी मदद लिया जा सकता है