Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नशामुक्त समाज के लिए गांवों में बनाई जाएंगी कमेटियां: राजेंद्र जांगड़ा अखिल भारतीय जांगिड़-ब्राह्मण महासभा की बैठक में लिए गए अह्म निर्णय

चोपटा। ।।।( सतीश बंसल )  अखिल भारतीय जांगिड़-ब्राह्मण महासभा की खंड नाथूसरी चोपटा की एक बैठक खंड
प्रधान राजेंद्र जागड़ा की अध्यक्षता में भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में हुई। बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार के
साथ-साथ अनेक मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। खंड प्रधान राजेंद्र जांगड़ा ने बताया कि समाज को
नशामुक्त करने के लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाई जाएंगी। वहीं समाज को शिक्षित करने के लिए खंड स्तर पर
कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सभी समाज के बंधुओं से आग्रह किया
गया कि वे किसी विशेष दिन जन्मदिन, सालगिरह या अन्य अवसरों पर कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करें
और उसके बड़ा होने तक देखभाल का भी संकल्प लें। उन्होंने बताया कि समय-समय पर रक्तदान व चिकित्सा
शिविर लगाकर जरूरतमंदों की मदद में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा समाज का कोई भी सदस्य
कोई विशेष उपलब्धि हासिल करता है तो उसे विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष तौर पर
सम्मानित किया जाएगा।

कार्यकारिणी विस्तार में सीताराम को महासचिव, हनुमान बरड़वा को कोषाध्यक्ष,
जगदीश छाबड़ा, मोहर सिंह चुहिल, दलीप पंवार व वेदप्रकाश बबेरवाल को उपाध्यक्ष, साहबराम धीर को सं सचिव,
चानण मिस्त्री व जगमाल सिलग चोपटा को सहसचिव, रामसिंह एडवोकेट को ऑडिटर व महेंद्र सुथार को पै्रस
सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं शिक्षा समिति में नाथूसरी कलां से प्रकाश चंद्र छाबड़ा को अध्यक्ष, चिकित्सा
एवं रक्तदान शिविर समिति में गांव नहराना निवासी इंद्र सिंह जांगड़ा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस मौके
पर डा. इंद्र जांगड़ा, मा. रतीराम बरड़वा, निकूराम, सीताराम, दलीप सिंह, चानण राम, राजेंद्र प्रसाद, प्रकाश चंद्र
छाबड़ा, जगदीश छाबड़ा, लीलूराम सिलग, वेदप्रकाश बबेरवाल, हनुमान सिंह बरड़वा, जगमाल सिंह, साहबराम
करनौली वाले उपस्थित रहे।