Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए किया युव प्रेरित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अगले चुनाव की भाव भूमि हमें अभी से तैयार करनी होगी और एक बार फ‍िर से लोकसभा की 75 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है। रविवार को लखनऊ में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पार्टी की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीएम योगी ने 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। योगी ने मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव की भाव भूमि हमें अभी से तैयार करनी होगी। यह बैठक प्रदेश पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हो रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी को विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम मिला है, इसलिए हमें 2024 के लिए अभी से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फ‍िर से हमें साबित करना है, इसलिए 75 लोकसभा सीटों का लक्ष्य लेकर अभी से आगे बढ़े। सीएम योगी ने भरोसा जताया कि वह आप सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से एक बार फ‍िर से यह साकार होगा और यह कार्यसमिति उस विश्वास के साथ आगे बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि चुनाव की ऐतिहासिक सफलता के बाद हम सब सामूहिक रूप से एकत्र हुए हैं, मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं। आप सबके परिश्रम, प्रधानमंत्री के नेतृत्व, राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने तमाम मिथकों, षड्यंत्रों को धूल धूसरित करते हुए 37 वर्ष के बाद उत्तर प्रदेश में फ‍िर से सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की है। जो सरकार कुशलता पूर्वक अपना कार्यकाल पूर्ण की हो और फिर से सरकार बनाई हों, यह अवसर 37 वर्ष बाद आया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 1985 में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्‍त तिवारी के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी थी और विधानसभा चुनाव में उसे पूर्ण बहुमत हासिल हुआ था, उसके बाद 37 वर्षों तक किसी दल को दोबारा पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाने का मौका नहीं मिला। विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों ने एक अविश्वास की स्थिति पैदा की थी, प्रदेश के बारे में दुनिया में जो धारणा बन गई थी, वह पिछले पांच वर्षों में, भले ही कोरोना के कारण तीन वर्ष ही काम करने को मिला , उसके बाद भी बदली है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में केंद्र और राज्‍य सरकार की योजनाओं की सफलता गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जिन योजनाओं में 2017 के पहले उत्तर प्रदेश सबसे पिछले पायदान पर खड़ा रहता था, आज उनमें चार दर्जन ऐसी योजनाएं हैं जिनमें उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका के साथ सबके सामने खड़ा है।