Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना महामारी से बचना का सुरक्षा कवच है कोविड टीकाकरण, संक्रमण को नियंत्रित रखने में कारगर : सिविल सर्जन डा. मुनीष बंसल

सिरसा, 23 जनवरी।

सिविल सर्जन डा. मुनीष बंसल ने कहा है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र सुरक्षा कवच है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने में वैक्सीन बेहद कारगर है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद गंभीर बीमारी और मृत्यु होने का खतरा काफी कम हो जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य लगवाना चाहिए।

सिविल सर्जन ने कहा कि वैक्सीन शरीर में एंटीबॉडी बनती है तथा मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा यह सुझाव दिया जा रहा है कि वैक्सीन सभी को लेनी चाहिए। कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड समान रूप से प्रभावी हैं तथा इनका स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो भी जाता है, तो उसे हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह बीमारी का इलाज नहीं करता बल्कि उस बीमारी को रोकने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि जिस भी नागरिक ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज या फिर दोनों डोज लग चुकी हैं तो वह कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है।