Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जिला में 17 लाख 87 हजार से अधिक पात्र व्यक्ति ले चुके हैं कोरोना रोधी दवा की डोज : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 23 जनवरी।  ( सतीश बंसल )

जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिला में विभिन्न वैक्सीनेशन सैंटरों पर टीकाकरण का कार्य जारी है, अब तक 17 लाख 87 हजार 681 से अधिक का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे सरकार के निर्देशानुसार टीकाकरण जरूर करवाएं, सरकार के सख्त निर्देश हैं कि बिना टीकाकरण किए सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर पाबंदी की जाएगी।

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि 15 से 17 वर्ष की आयु के साढे 34 हजार से अधिक बच्चों वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग के 6 लाख 20 हजार नागरिकों को प्रथम डोज व करीब चार लाख 16 हजार को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 59 साल के 2 लाख 18 हजार नागरिकों को प्रथम डोज व एक लाख 76 हजार नागरिकों को दूसरी डोज तथा 60 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को एक लाख 57 हजार को प्रथम डोज व करीब एक लाख 31 हजार नागरिकों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 2826 व्यक्तियों ने लगवाई बूस्टर डोज, जिनमें 1877 बुजुर्ग, 921 हेल्थ केयर वर्कर व 28 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।