Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुख्यमंत्री योगी तीन दिवसीय दौरे पर नागपंचमी यानी 2 अगस्त की शाम आयेंगे गोरखपुर

मुख्यमंत्री योगी तीन दिवसीय दौरे पर नागपंचमी यानी 2 अगस्त की शाम गोरखपुर आएंगे। गोरखनाथ मंदिर में होने वाले दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे। अगले दिन  तीन अगस्त को एमएमएमयूटी में आयोजित रोजगार मेला में शामिल होंगे। वहां से निकलकर गंभीरनाथ प्रेक्षागृह जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी दो अगस्त की शाम गोरखनाथ मंदिर आएंगे। साथ ही कुश्ती प्रतियोगिता में गोरखपुर केसरी, गोरखपुर कुमार एवं बीर अभिमन्यु का खिताब पाने वाले पहलवानों को सम्मानित करेंगे। बुधवार सुबह हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे।

इसके बाद आईटीआई, कौशल विकास मिशन, पॉलीटेक्निक एवं सेवायोजन विभाग की तरफ से आयोजित रोजगार मेला में हिस्सा लेने एमएमएमयूटी जाएंगे।  युवाओं को संबोधित भी करेंगे। इस मेले में 10 हजार युवाओं को रोजगार देने की तैयारी है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 50 कंपनियां आ रही हैं। इसके बाद  मुख्यमंत्री गंभीरनाथ प्रेक्षागृह जाकर नगर निगम  के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल देंगे। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। बृहस्पतिवार को जनता दरबार लगाएंगे, फिर लखनऊ रवाना हो जाएंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री के आने का आधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं आया है, लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अफसर तैयारियों में जुटे हैं।