Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

CBSE ने जारी किए 12वीं के परिणाम, 83.4 फीसदी छात्र हुए पास, ऐसे जानें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा गुरुवार (2 मई) को कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। डीपीएस गाजियाबाद की छात्रा हंसिका और मुजफ्फरनगर की छात्रा करिश्मा ने एकसाथ टॉप किया है। करिश्मा अरोड़ा मुजफ्फरनगर के सनातन धर्म इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।

सीबीएसई की परीक्षा में 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इनमें 88.70 फीसदी छात्राएं पास हुईं। वहीं 98.2 फीसदी के साथ त्रिवेंद्रम पहले नंबर पर रहा। चेन्नई 92.93 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहा। दिल्ली में रिजल्ट का प्रतिशत91.78 फीसदी रहा। आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम ऐसे करें चेक

छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in के माध्यम से परिणामों की जांच कर सकते हैं।

स्टेप- 1
आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं

स्टेप-2
डाउनलोड परिणाम लिंक पर क्लिक करें

स्टेप- 3
पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें

स्टेप- 4
परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे

स्टेप- 5
इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।