Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

19 राज्यों के 110 ठिकानों पर सीबीआई टीम का छापा, भ्रष्टाचार और तस्करी समेत 30 मामलों को लेकर मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी यानी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आज 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 110 जगहों पर छापेमारी की। एजेंसी की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई द्वारा की गई इस छापेमारी की कार्रवाई में भ्रष्टाचार, आपराधिक कृत्य और हथियारों की तस्करी समेत लगभग 30 मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि और ब्योरे का इंतजार है क्योंकि छापेमारी अभियान अभी जारी है और दिन में उसका विस्तार किया जा सकता है।