Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कल से भारी पड़ेगा आपकी जेब पर केबल TV और DTH

टेक्नोलॉजी|
ट्राई  यानी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने केबल और ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री के लिए नए नियम बनाए हैं। ये नियम 29 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। ट्राई का कहना है कि अब ग्राहक जितने चैनल देखना चाहते हैं, उन्हें उतने के ही पैसे चुकाने पडेगें  नए नियम लागू होने के बाद केबल ऑपरेटर और डीटीएच कंपनियों को 100 फ्री टू एयर चैनल सिर्फ 130 रुपए प्रतिमाह में दिखाने होंगे। अगर ग्राहक 100 चैनलों के अलावा कोई और चैनल देखना चाहता है  तो उसे  अलग से पैसे चुकाने  होगें । ग्राहकों को ये पैसे सिर्फ उन्हीं चैनलों के लिए देने होंगे जो फ्री नहीं हैं।

इलेक्ट्रॉनिक यूजर गाइड से तय होंगे हर चैनल के रेट

नए नियमों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक यूजर गाइड में हर चैनल के रेट तय होंगे। ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि ग्राहकों पर अब जबरदस्ती पैकेज नहीं थोपे जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ट्राई के इस कदम से केबल ऑपरेटर और डीटीएच कंपनियों की मनमानी रुकेगी। लोग कम पैसे में पसंदीदा चैनल देख पाएंगे।

 कोर्ट ने ख़ारिज की  थी स्टार इंडिया की याचिका

 गौरतलब है कि ट्राई ने ऐसा करने के लिए 3 मार्च 2017 को ही टेलीकम्युनिकेशन (ब्रॉडकास्टिंग एंड केबल) इंटरकनेक्शन रेगुलेशन का ड्रॉफ्ट जारी कर दिया था। इस आदेश के खिलाफ स्टार इंडिया और विजय टीवी मद्रास हाईकोर्ट चली गईं। हाईकोर्ट ने जब ट्राई के पक्ष में फैसला दिया तो स्टार इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने स्टार इंडिया की एक याचिका को खारिज कर ट्राई के ड्रॉफ्ट पर अमल करवाने का रास्ता साफ हो गया है।
 

अभी हम फ्री टू एयर चैनल के नाम से उपभोक्ताओं से कोई पैसा नहीं लेते हैं। कोई भी उपभोक्ता इन चैनल के लिए पैसा नहीं देगा। इसके विपरीत ब्रॉडकास्टर अपने फ्री चैनल को पे चैनल में बदलते जा रहे हैं। 80 प्रतिशत ग्राहक संयुक्त उपभोक्ता हैं उन्हें हर तरह के चैनल चाहिए हम अभी 110 चैनल के 250 रुपए ले रहे हैं। अब यह बिल 650 रुपए तक हो जाएगा। बाखरू ने कहा कि 29 दिसंबर तक पूरे देश में नए नियम लागू करना संभव नहीं है। इसे लोकसभा चुनाव तक टाला जाना चाहिए और पूरे देश में लागू करने से पहले किसी शहर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू करके देखा जाना चाहिए।