Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल को स्वस्थ रखती है छाछ, साथ ही रखता है कई बीमारी दूर

छाछ को बटरमिल्क भी कहा जाता है और इसके कई फायदे होते है जिनके बारे में आप जानते भी होंगे. गर्मी में इसे खास पसंद किया जाता है. इसमें मौजूद हाई न्यट्रिशंस वैल्यू आपको लू से बचाता है, शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और साथ ही साथ आपको कई तरह के हृदय रोग से भी बचाता है. खाने में छाछ का सेवन जरूर करें क्युकी हम आपको बताने जा रहे हैं इससे क्या क्या लाभ होते हैं.

​दिल को हेल्दी बनाता है छाछ

हाल ही में हुई एक रिसर्च की मानें तो छाछ में ऐसे कई स्पेसिफिक मॉलेक्यूल्स पाए जाते हैं जो हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. छाछ में मौजूद बायोमॉलेक्यूल्स खून में मौजूद कलेस्ट्रॉल के साथ-साथ दूसरे हानिकारक लिपिड्स के भी बनने को रोकते हैं जिससे किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक होने का खतरा रहता है. 

​ब्लड प्रेशर को घटाता है

Image result for ​ब्लड प्रेशर को घटाता है

कई स्टडीज में यह बात सामने आ चुकी है कि छाछ में बायोटिक प्रोटीन पाए जाते हैं, जो आपको हाई ब्लड प्रेशर से और बैड कलेस्ट्रॉल से बचाए रखते हैं. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज होती है. 

वजन घटाने में मददगार

छाछ में काफी तादाद में न्यूट्रिशंस पाए जाते हैं, लेकिन इसमें फैट और कैलरी न के बराबर होता है. इसलिए आप इसे बेहिचक जितना चाहें, उतना पी सकते हैं. अगर आपने किसी दिन खाना ज्यादा खा लिया है, तो उस दिन 1 गिलास छाछ पी लें. छाछ, आपके पाचन तंत्र को तो फिट रखता ही है, साथ ही पेट के इनर वॉल्स से भी फैट को हटाता है.

गर्मी से देता है राहत

अगर आपको काम के सिलसिले में धूप में निकलना पड़ता है, तो रोजाना एक गिलास छाछ पिएं. यह आपको हाइड्रेट रखने के साथ ही लू से बचाएगा. यह कहना गलत न होगा कि छाछ, आपको कई तरह की समर प्रॉब्लम्स से बचाकर रखेगा.