Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बुलंदशहर: इंस्पेक्टर सुबोध ने मारी सुमित को गोली: पीड़ित परिवार

लखनऊ। बुलंदशहर हिंसा में मारे गए सुमित के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुमित के पिता अमरजीत ने कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध ने ही सुमित को गोली मारी थी।

इसका चश्मदीद गवाह उनका ड्राइवर है। इसलिए सुमित की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सिर्फ इंस्पेक्टर सुबोध पर हमला बोला था। किसी अन्य पुलिसकर्मी पर कोई हमला नहीं हुआ। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गांव के ही किसी व्यक्ति को जानबूझकर फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक सुमित के परिवार को आज राजधानी में मुलाकात के लिए बुलाया था। सुमित के परिवार ने मुलाकात के दौरान सीएम से आर्थिक सहायता व निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने सुमित को शहीद का दर्जा देने को भी कहा है।