Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों में लाएं तेजी, अपडेट कर भिजवाएं रिपोर्ट : उपायुक्त पार्थ गुप्ता -विभाग आपसी तालमेल कर विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में करवाएं पूरा

सिरसा, 13 अक्टूबर।(सतीश बंसल)
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ लेते हुए विकास कार्यों में
तेजी लाएं। सीएम घोषणा के तहत जो कार्य प्रगति पर हैं, उनकी रिपोर्ट जल्द भिजवाएं। इसके साथ ही जो कार्य
लंबित हैं, उन्हें पोर्टल पर अपडेट करें।
उपायुक्त वीरवार को रिसोर्स मोबिलाइजेशन सेल सलाहकार योगेंद्र चौधरी द्वारा वीसी के माध्यम से जिला की
मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करने उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। योगेंद्र चौधरी ने
एक-एक कर विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री घोषण कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त को इस दिशा में और
अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 391 मुख्यमंत्री घोषणा कार्य पूरे हो

चुके हैं तथा 170 से अधिक कार्य प्रगति पर हैं। रिसोर्स मोबिलाइजेशन सेल सलाहकार ने जिला में मुख्यमंत्री
घोषणा कार्यों पर हुई प्रगति पर सराहना की।
वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए किए जिला में जितने भी मुख्यमंत्री घोषणा के
तहत कार्य प्रगति पर हैं या लंबित है, उनकी रिपोर्ट अपडेट कर भिजवाई जाए। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल
बनाकर कार्य करें, ताकि कोई भी विकास कार्य लंबित न रहे। इसके साथ ही कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयावधि
में पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी सीएम घोषणा से संबंधित कार्य मुख्यालय स्तर पर लंबित हैं, उस
बारे अवगत करवाया जाए, ताकि उच्च अधिकारियों से संपर्क कर इनका  समाधान करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत होने वाले सभी विकास कार्य आमजन से जुड़े हैं, इसलिए अधिकारी इसे
प्राथमिकता से लें।  विकास कार्यों की गुणवत्ता पूरी तरह से नियमों के अनुरूप होनी चाहिए। मुख्यमंत्री घोषणा के
जो विकास कार्य शुरू नहीं किए गए हैं उन्हें यथाशिघ्र शुरू करवाना सुनिश्चित करें। विकास कार्यों में गुणवत्ता का
पूरा ध्यान रखा जाए ताकि विकास कार्य प्रभावी रूप से हो सकें। उन्होंने कहा कि जिस भी विकास परियोजना पर
कार्य शुरू हो चुका है उन पर निगरानी रखें ताकि विकास कार्य अच्छी तरह से हो सकें। उन्होंने कहा कि निर्माण
कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित
विकास परियोजनाओं को लेकर हर समय अपडेट रहें। सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि अंतिम छोर पर बैठे
पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले। इससे पूर्व सीएम विंडो, ई-ऑफिस आदि की भी समीक्षा की गई और
अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।