Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

-एसडीएम शंभू राठी ने उपमंडल के विभिन्न स्कूलों का किया औचक निरीक्षण,

डबवाली, 13 अक्टूबर।(सतीश बंसल)
एसडीएम शंभू राठी ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति रूचि बढाने को लेकर उन्हें लाईब्रेरी से जुडऩे के लिए
प्रेरित करें। इसके साथ ही स्कूल लाईब्रेरी में ज्ञानवर्धक व रोचक विषय पर आधारित किताबों की उपलब्धता को
बढाएं और विद्यार्थिंयों को वितरित करें।
एसडीएम ने बुधवार को उपमंडल के गांव अबूबशहर, चौटाला, जंडवाला बिश्नोईयां, कालूआना, गंगा, गोदिकां,
दारेवाला, रिसालिया खेड़ा आदि गांवों के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल स्टाफ की
उपस्थिति, कक्षा रुम, लाईब्रेरी, सफाई व पेयजल व्यवस्था आदि की गहनता से जांच की।

उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले स्कूल के हाजिरी रजिस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल
स्टाफ की उपस्थिति बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अध्यापक समय के पाबंद रहें और बच्चों की पढाई को
प्राथमिकता दें। इसके साथ ही विद्यार्थियों को रूचिकर तरीके से पढाई करवाएं ताकि शिक्षा को लेकर बच्चों में
अधिक रुचि बढे। उन्होंने स्कूल लाईब्रेरी का निरीक्षण के दौरान स्कूल मुखिया को निर्देश दिए कि लाईब्रेरी में
ज्ञानवर्ध व रोचक विषय वाली किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। किताबों तरकीब से रखा जाए, ताकि
विद्यार्थियों को वितरण के दौरान कोई असुविधा न हो।
एसडीएम ने स्कूल में बनने वाले मिड डे मिल के बारे में भी जानकारी लेते हुए स्कूल मुखिया को मिड डे मिल
गुणवत्तापूर्वक व पौष्टिïकता के साथ बनवाने का निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई व पेयजल को लेकर भी
आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्कूल परिसर व कमरों में नियमित रुप से सफाई करवाने को कहा। इसके साथ ही
स्कूल में पेयजल की व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने बारे निर्देश दिए।