Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गेंदबाजी करते समय अधिक से अधिक विकेट अपने नाम करना चाहता हूं : अश्विन

भारतीय टीम  के स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन आश्विन भारत -इंग्लैंड टेस्ट में अपना पूरा ध्यान विकेट लेने पर रखेंगे। आश्विन ने टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है।पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ आर अश्विन ने गेंद और बल्ले से कमाल दिखाकर टीम को जीत दिलवाई। 30 साल के आर अश्विन एक बार फिर से तैयार हैं इंग्लैंड के खिलाफ अपना दम-खम दिखाने के लिए। 

मैच से पहले बोलते हुए अश्विन ने कहा कि मैं हमेशा गेंदबाजी में अपना शत-प्रतिशत देता हूं और मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ भी उठाता हूं। अश्विन ने इस बात पर भी जोर दिया कि मैच पूरी टीम के बलबूते पर जीते जाते हैं ना कि सिर्फ एक खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर।
अश्विन ने कहा ‘मैं गेंदबाजी करते वक्त बल्लेबाज को जल्द से जल्द आउट करने के बारे में सोचता हूं या फिर अपनी गेंदबाजी में बदलाव लाता रहता हूं, मेरी कोशिश होती है कि मैं हर गेंद को बदल-बदलकर फेंकू। जिससे बल्लेबाज मुझे पहचान ना सके। मैं हमेशा बल्लेबाज से कट शॉट खिलवाने का प्रयास करता हूं ताकि गेंद को कट करते वक्त उसके बल्ले का किनारा ले और वह आउट हो जाए। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज काफी रोमांचक होगी। इंग्लैंड की टीम बहुत अच्छी है, आपने देखा कि बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड ने क्या किया है ऐसे में ये सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है।
अश्विन ने साथ ही कहा कि मैं अपने और कुक के मुकाबले को देख रहा हूं साथ ही मेरा ध्यान पूरी इंग्लैंड टीम पर भी है। हमने मैच से पहले रणनीति बनाई है जरूरत है उसपर अमल करने की। हमें अपना बेहतरीन खेल दिखाना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.