Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आईपीएल 2022 की धीमी पिचों पर अपनी रफ्तार के कमाल दिखाने वाले बटलर को देखकर गेंदबाजों के छूट रहे है छक्के

नई दिल्ली: आज एक अहम मैच है। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर भारत में पहचान बना चुका यह स्थल एक लाख दर्शकों को बैठाने की क्षमता रखता है। मुकाबला आईपीएल 2022 का फाइनल है और एक खिलाड़ी सबसे अलग चमक रहा है। इनका नाम है जोस बटलर। आईपीएल 2022 की धीमी पिचों पर अपनी रफ्तार के कमाल दिखाने वाले बटलर को देखकर गेंदबाजों के छक्के छूट रहे हैं। बटलर फाइनल में चल गए तो गुजरात टाइटंस के हाथ से ट्रॉफी फिसलते देर नहीं लगेगी। हालांकि टाइटंस इस बात पर फख्र कर सकते हैं कि पहले क्वालिफायर मुकाबले में बटलर ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी लेकिन टीम को जिता नहीं सके। पर उससे अगले ही मैच में बटलर का शतकीय तूफान आया जिसमें आरसीबी उड़ गया। ये बात गुजरात एंड कंपनी को अपने जेहन में रखनी होगी।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 106 रनों की नाबाद पारी खेली और राजस्थान को 158 रनों का पीछा करने में मदद की। आरआर जीत गया जबकि सात विकेट और 11 गेंद शेष थे। इस जीत के चलते राजस्थान ने आईपीएल 2022 के फाइनल में अपनी जगह बुक कर ली, जहां वे रविवार को गुजरात टाइटंस से भिड़ेंगे। संगकारा ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘टी20 बल्लेबाजी के मामले में उन्होंने इस सीजन में हमारे लिए क्या किया है, इसका वर्णन करना मुश्किल है। उन्होंने इतनी अच्छी शुरुआत की थी, टूर्नामेंट में एक समय पर वह थोड़े बेचैन हो रहे थे, लेकिन फिर आप जानते हैं कि उन्होंने खुद को शांत कर लिया था। केवल प्रैक्टिस ही नहीं की, बल्कि बहुत सारी अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने स्वीकार किया कि आखिर वह भी एक इंसान है और वह हर एक दिन टॉप पर नहीं हो सकते हैं। “