Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बुरे फंसे मीका सिंह, पाकिस्तान के चक्कर में पहले लगा बैन, अब होगा घर के बाहर प्रोटेस्ट

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को पाकिस्तान में परफॉर्मेंस देना काफी महंगा पड़ने वाला है। पहले जहां उनके इस फैसले को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन किया गया था, वहीं अब यह खबर सामने आ रही है कि आल इंडिया सिने वर्कर्स के लोग उनके घर के बाहर प्रोटेस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। मीका के घर के बाहर होने वाला यह प्रोटेस्ट 19 अगस्त को होगा।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”77″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_7720190811162022″);
document.getElementById(“div_7720190811162022”).appendChild(scpt);

यही नहीं मीका सिंह के पाकिस्तान पर परफॉर्मेंस देने के कारण ही इस एसोसिएशन ने उन पर बैन भी लगा दिया है। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, ‘मीका के मूवी प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनी और ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइडर के साथ उनके सभी कॉन्ट्रैक्ट को बॉयकॉट करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा एसोसिएशन ने मीका की सभी फिल्मों, गाने और एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ काम करने पर भी रोक लगा दी है।’

सुरेश श्यामलाल ने कहा है, ‘ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन इस बात भी ध्यान रकेगा कि इंडस्ट्री में कोई भी मीका सिंह के साथ काम नहीं करेगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा और कोर्ट में उसे पेश होना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि जब दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है, ऐसे में मीका ने देश के गौरव से बढ़कर पैसों को ज्यादा अहमियत दी। बताते चलें कि मीका सिंह 8 अगस्त को एक कार्यक्रम में शामिल होने पाकिस्तान गए थे।