Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

bihar panchayat elections nomination: bihar Panchayat Chunav ko lekar adhisuchna jari mukhiya samet inn padi par janiye kitni hai nomination fees : बिहार पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी अब शुरू होगा नामांकन जानिए मुखिया समेत अन्य पदों के लिए है कितनी नॉमिनेशन फीस

[ad_1]

पटना
बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मंगलवार को अधिसूचना भी जारी हो गई। इसी के साथ अब बुधवार से सूबे में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट्स को लेकर कई जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को नामांकन के लिए कितनी फीस जमा करनी होगी, इसकी भी जानकारी आयोग की तरफ से दी गई है। आइये जानते हैं नामांकन के लिए अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों को कितनी फीस देनी होगा…

पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने की है खास तैयारी
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, 6 पदों पर होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच और पंच के पदों पर बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए हर बूथ पर दो बैलट बॉक्स रखे जाएंगे और करीब 15 फीसदी बैलट बॉक्स रिजर्व रखे जाएंगे। 4 पद जिनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए ईवीएम से मतदान कराया जाएगा। बूथ पर 2 लाख बैलेट बॉक्स और 2 लाख EVM का इस्तेमाल होगा।

इसे भी पढ़ें:- बिहार पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, आयोग ने जारी किए चुनाव चिन्ह, जानिए ए टू जेड जानकारी

किस पद के लिए देनी होगी कितनी फीस, जानिए पूरी डिटेल्स
आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव में मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों को नामांकन फीस के तौर पर एक-एक हजार रुपये देने होंगे। जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकल शुल्क दो हजार रुपये रहेगा। ग्राम पंचायत के पंच और वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को ढाई-ढाई सौ रुपये नामांकन फीस देना होगा। पंचायत चुनाव में महिला कैंडिडेट, अनुसूचित जाति जनजाति या पिछड़े वर्ग उम्मीदवारों के लिए सभी पदों पर नॉमिनेशन के लिए निर्धारित फीस की आधी राशि देनी होगी।

बिहार पंचायत चुनाव : पंचायतों को विकसित करने के लिए चुनाव के बाद घर-घर कराया जायेगा सर्वे

कोरोना काल में ऑनलाइन नॉमिनेशन का विकल्प
‘गांव की सरकार’ को लेकर वोटिंग की प्रक्रिया 11 फेज में संपन्न होगी। जिसमें 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा, वहीं 12 दिसंबर को आखिरी फेज की वोटिंग होगी। कोरोना काल होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कई जरूरी कदम उठाए हैं। इसमें उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन का भी विकल्प दिया गया है।

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन नॉमिनेशन
आयोग ने इस बार कोरोना महामारी के कारण ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन नॉमिनेशन फाइल करने सुविधा दी है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://sec.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसमें नामांकन के बाद उसका प्रिंट निकालकर निर्वाचित पदाधिकारी की ओर से जारी सूचना में बताए गए स्थान पर नामांकन दाखिल करना होगा।

Aurangabad News : बिहार पंचायत चुनाव की तारीख आते ही भावी प्रत्याशी दिखाने लगे गर्मी, औरंगाबाद के दाउदनगर का मामला, देखें वीडियो

नामांकन के लिए इस बार ये होगी टाइमिंग
इस बार नॉमिनेशन का समय भी निर्धारित रहेगा। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नॉमिनेशन पेपर जमा करना होगा। साथ ही अभ्यर्थियों से फार्म लेते समय स्क्रूटनी भी कराना जरूरी होगा। पंचायत चुनाव में नॉमिनेशन पेपर जमा करने के दौरान कैंडिडेट की उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होना जरूरी है। इससे कम उम्र के होने पर आपका नामांकन पत्र खारिज कर दिया जाएगा। इसलिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आपको इस जानकारी को खासतौर पर अपने जेहन में रखना होगा।

[ad_2]
Source link