Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

bihar panchayat chunav counting dates: bihar panchayat chunav 2021 araria voting and counting date : अररिया जिले में पंचायत चुनाव के लिए इस दिन होगी वोटिंग और काउंटिंग

[ad_1]

अररिया जिला में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक नौ चरणों मे पंचायत चुनाव होगा।पहले चरण में अररिया जिला में चुनाव नहीं है,जबकि दूसरे चरण के चुनाव में जिला के भरगामा में 29 सितंबर को सबसे पहले वोट डाले जायेंगे और सबसे अंत मे दसवें चरण में 08 दिसम्बर को जोकीहाट प्रखंड में मतदान होना तय है।जिला के बाढ़ प्रभावित प्रखंड पलासी, सिकटी और जोकीहाट में अंतिम तीन चरण में मतदान होगा।आठवां चरण में 24 नवम्बर को पलासी, नौवां चरण में 29 नवम्बर को सिकटी और दसवां चरण में 08 दिसम्बर को जोकीहाट प्रखंड में चुनाव होगा।

अररिया में वोटिंग और काउंटिंग की तारीखें

चरण प्रखंड वोटिंग काउंटिंग
फेज 2 भरगामा 29 सितंबर एक अक्टूबर
फेज 3 रानीगंज 08 अक्टूबर 10 अक्टूबर
फेज 4 नरपतगंज 20 अक्टूबर 22 अक्टूबर
फेज 5 अररिया 24 अक्टूबर 26 अक्टूबर
फेज 6 कुर्साकांटा 03 नवम्बर 13 नवंबर
फेज 7 फारबिसगंज 15 नवम्बर 17 नवंबर
फेज 8 पलासी 24 नवम्बर 26 नवंबर
फेज 9 सिकटी 29 नवम्बर 1 दिसंबर
फेज 10 जोकीहाट 08 दिसम्बर 10 दिसंबर

अररिया में इतने पदों के लिए होंगे चुनाव
मुखिया-211
सरपंच-211
वार्ड सदस्य-2887
वार्ड पंच-2887
जिप सदस्य-30
पंचायत समिति सदस्य-303

पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्र
जिले में पंचायत चुनाव को लेकर 3068 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। इसमें से 2887 मूल मतदान केन्द्र हैं, जबकि 181 सहायक मतदान केन्द्र हैं।जानकारी के मुताबिक,भरगामा प्रखंड में 283, रानीगंज प्रखंड ने 461, नरपतगंज प्रखंड में 387, अररिया प्रखंड में 459, कुर्साकांटा प्रखंड में 182, फारबिसगंज प्रखंड में 454, पलासी प्रखंड में 290, सिकटी प्रखंड में 205 और जोकीहाट प्रखंड में 347 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सहायक मतदान केन्द्र सबसे अधिक रानीगंज में 37, अररिया में 31 और फारबिसगंज में 30 बनाए गए हैं।

[ad_2]
Source link