Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिहार (Bihar News): avoid words like i agree keep pending letter sent to all the police stations of bihar, know the reason ; आई एग्री…कीप पेंडिंग..जैसे शब्दों का करें परहेज, बिहार के सभी थानों को भेजा गया पत्र, जानिए वजह

[ad_1]

पटना
आने वाले समय में अगर आपको सरकारी फाइल पर अंग्रेजी में प्लीज वेरीफाई की जगह हिंदी में ‘कृपया सत्यापित कर लें’ लिखा हुआ पढ़ने को मिले तो चौंकिएगा नहीं। दरअसल हिंदी दिवस आने से पहले ही केंद्र सरकार ने राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर पहल शुरू कर दी है।


राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रायल ने संसदीय राजभाषा समिति के निर्देशों का जिक्र करते हुए राज्यों को पत्र लिखा है। इस पत्र में 70 से ज्यादा अंग्रेजी के शब्द और टिप्पणियों का जिक्र है, जिनकी जगह हिंदी शब्दों को इस्तेमाल करना है। पत्र में हिंदी में इस्तेमाल होने वाले शब्द और टिप्पणियां भी लिखी हैं।

क्या जातीय जनगणना पर पीएम मोदी के खिलाफ नीतीश के भड़का रही है आरजेडी? जानें अब क्या कहा

बिहार से सभी थानों को भेजा गया पत्र
बिहार के राजभाषा विभाग के निदेशक सुमन कुमार ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा है। जिसे डीजीपी मुख्यालय से बिहार के सभी जिलों के थाने को भेज दिया गया है। राजभाषा विभाग के निदेशक ने अपने पत्र में संसदीय राजभाषा समिति के निर्देशों का जिक्र किया है।

बिहार में बिजनेस शुरू करना हुआ आसान, अब पर्सनल खाता खुलवा कर भी सरकार से ले सकते हैं 10 लाख का लोन

अंग्रेजी के इन शब्जों की जगह करें हिंदी में इनका इस्तेमाल
अंग्रेजी में आई एग्री की जगह हिंदी में सहमत हूं लिखें। इसी तरह नोटेड थैंक्स की जगह नोट कर लिया धन्यवाद, प्लीज डिस्कस की जगह कृपया चर्चा करें, फॉर सिगनेचर प्लीज की लिए हस्ताक्षर करें, ऐज डायरेक्टरेट की जगह निर्देशानुसार, ऐज रिवाइज्ड की जगह यथा संशोधित, कॉल फॉर द रिपोर्ट की जगह रिपोर्ट मंगाइए, स्पोकन की जगह बात हो गई, पुट अप द समरी की जगह सारांश प्रस्तुत करें, अंडर कंसीडरेशन की जगह विचारधीन, कीप पेंडिंग की जगह इसे रोके रखें

[ad_2]
Source link