Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय जाट विकास मंच ने सुभाष बराला को सौंपा ज्ञापन

सिरसा।(सतीश बंसल)     भारतीय जाट विकास मंच ने जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा व हनुमान गोदारा की
अध्यक्षता में जिला में घोषित मेडिकल कॉलेज व बरनाला रोड सड़क का नामकरण समरस समाज के प्रेरक, वीर
योद्धा, हिन्दू हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल के नाम से करने की प्रदेश सरकार से मांग की है। सर्वसमाज के
लोगों ने जाट धर्मशाला में एक बैठक के दौरान पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को इस संबंधी एक मांग पत्र
सौंपा। बैठक में सर्वसमाज ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर महाराजा सूरजमल मेडिकल कॉलेज व बरनाला रोड
सड़क का नाम रखने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। बैठक में जाट धर्मशाला कमेटी के सदस्य अजय झोरड़, सन्नी
खीचड़, नंदलाल बैनीवाल सदस्य जिला परिषद, शीशपाल झोरड़ सहित सभी पदाधिकारियों ने भी उपरोक्त मांगों का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार से इन मांगों को पूरा करने का निवेदन किया। इस बैठक में जिला भर के
विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता व धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें
सन्त बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला उप प्रधान हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, पूर्व विधायक सरदार
बलकौर सिंह कालांवाली, भाजपा के वरिष्ठ नेता व मुख्य्मंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, अमन
चोपड़ा, बिहार पुलिस के पूर्व आई जी व भारतीय जाट विकास मंच के मुख्य सलाहकार सी आर कसवां, पूर्व सरपंच
मुकेश लाखलान, रेणु भीम शर्मा, शीशपाल कंबोज, महेंद्र घनघस, ईश्वर महला, रामकिशन खोथ, उग्रसैन
बैनीवाल, देशबंधु बैनीवाल, अजय सिंह, दलबीर बैनीवाल पूर्व सरपंच, इंद्रपाल कसवां, रणबीर बांगरवा, बिमला
सिंवर, रमेश भादू, अमर सिंह घोटिया, कपिल सोनी, बसन्त सिंह बाजीगर सहित अनेक गणमान्य नागरिक
उपस्थित थे।