Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं: प्रो. सुखदेव डाइट में मोटिवेशनल लेक्चर आयोजित

डिंग

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग में प्रथम व द्वितीय वर्ष के
छात्राध्यापकों के लिए करियर कॉउंसलिंग पर एक मोटिवेशनल लेक्चर आयोजित किया गया। संस्थान के प्रवक्ता
सुरेंद्र नूनियां ने बताया कि इसमें फिरोज गांधी मैमोरियल राजकीय महाविद्यालय, आदमपुर के प्रोफेसर सुखदेव
सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए छात्राध्यापकों को करियर काउंसलिंग के माध्यम से प्रेरित किया।

करियर काउंसलिंग के अर्थ को परिभाषित करते हुए प्रो. सुखदेव सिंह ने कहा कि एक ऐसी सेवा जो लोगों को एक
बेहतर करियर बनाने में या उन्हें अपने करियर में ऊंचाइयां हासिल करने में मदद करता हो, उसे करियर
काउंसलिंग कहा जाता है। इस काम को आसान भाषा में करियर कोचिंग या करियर डवेलपमेंट भी कहना सही
रहेगा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियों और अवसरों
से भरा है, लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र हैं। उत्साह और कड़ी मेहनत
के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकता। सफलता एक ऐसी चीज है, जिसे किसी शॉर्टकट तरीके से प्राप्त
नहीं किया जा सकता है। इसे प्राप्त करने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रेरणा, लगन, इत्यादि के साथ
दृढ़ निश्चय की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि हम सभी के जीवन में एक लक्ष्य होना बहुत ही आवश्यक
है। बिना लक्ष्य के जीवन का कोई मूल्य नहीं है। जीवन में एक लक्ष्य का होने से हमें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित
करने और पूरा करने के बारे में सोचने में मदद मिलती है। प्रो. सुखदेव सिंह ने ने देश-विदेश के कई महान हस्तियों
पर चर्चा करते हुए कहा कि इस दुनिया में हर किसी को एक प्रेरणा की जरूरत होती है और हर व्यक्ति का कोई न
कोई प्रेरणा स्त्रोत अवश्य ही होता है। जो हमें अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने और सही रास्ते पर चलने में
मदद करता है। यह एक ऐसी उत्प्रेरक शक्ति है, जो हमारे अंदर एक जोश और एक चिंगारी उत्पन्न करते हैं। यह
हमें अपनी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने के लिए हमें एक सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और यही हमें उस
लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा ही प्रेरित करते हैं। लेक्चर के दौरान उन्होंने छात्राध्यापकों के जिज्ञासा भरे
सवालों का जवाब भी दिए। इस अवसर पर शीला रानी, रोशनलाल कंबोज, चंद्रप्रकाश, देवीलाल, गुरादित्ता शाह,
सुभाष बैनीवाल, सज्जन फौजी उपस्थित थे।