Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

BCCI को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, बिहार की टीम को खेलने दे रणजी ट्रॉफी

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए कहा है कि बिहार की टीम रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार क्रिकेट संगठन (बीसीए) के जरिए हिस्सा लेगी। जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि क्रिकेट के हित में यह फैसला लिया गया है।

बीसीसीआई का पूर्ण सदस्य नहीं होने के कारण बिहार को बोर्ड द्वारा 2000 से राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई थी। 2001 में तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को असंबद्घ कर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को पूर्ण सदस्यता दी थी, जो बिहार के विभाजन के बाद नया राज्य बना था। उस समय बिहार क्रिकेट संगठन के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव थे।

पिछले साल बीसीसीआई ने पूर्वोत्तर राज्यों और बिहार के 2017-18 सीजन के लिए टीमों को समायोजित करने के लिए जूनियर और महिला क्रिकेट मैच के लिए घरेलू कार्यक्रम बदल दिए थे।