Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Babar Azam ने Rishabh Pant को पीछे छोड़ा, Jasprit Bumrah टॉप-10 से हुए बाहर/ICC Test Rankings Babar azam surpassed rishabh pant to reach 7th position bumrah out of top 10– News18 Hindi

[ad_1]

दुबई. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में बड़ा बदलाव देखने को मिला. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक पायदान का नुकसान हुआ है. उन्हें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पीछे छोड़ा. इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टाॅप-10 से बाहर हो गए हैं.

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट (WI vs PAK) के बाद रैंकिंग में बदलाव हुआ है. बाबर आजम ने दूसरे टेस्ट में 75 और 33 रन की पारी खेली थी. उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है. वे 749 अंक के साथ 8वें से 7वें स्थान पर आ गए हैं. ऋषभ पंत 7वें से 8वें पर खिसक गए हैं. टॉप-10 बल्लेबाजी रैंकिंग में और कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम ने पहली पारी में शतक लगाया था. पाकिस्तान के इस बल्लेबाज को 34 स्थान का फायदा मिला है. वे 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर टॉप-10 में जगह बना ली है. उन्होंने 31 और नाबाद 10 रन बनाए थे. वे 19वें स्थान पर हैं.

शाहीन अफरीदी करियर बेस्ट 8वीं रैंकिंग पर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लिए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार का पुरस्कार भी मिला था. वे करियर बेस्ट 8वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. उन्हें 10 स्थान पर फायदा हुआ. इसके चलते भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ. वे 10वें से 11 वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

कोहली 5वें और रोहित छठे नंबर पर बरकरार

बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 901 अंक के साथ टॉप पर बरकरार हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (893) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (891) तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लबुशेन (878) चौथे, भारतीय कप्तान विराट कोहली (776) 5वें और रोहित शर्मा (773) छठे नंबर पर हैं. गेंदबाजी रैंकिंग की बात की जाए तो भारत की ओर से सिर्फ आर अश्विन ही टॉप-10 में हैं. वे 848 अंक के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]
Source link