Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ऑस्ट्रेलिया ने बदल डाली पूरी टीम, 6 नए खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

दक्षिण अफ्रीका के हाथों 2-0 से सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बहुत बड़ा बदलाव कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रहे कॉमन वेल्थ टेस्ट सीरिज़ के तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में एक नहीं बल्कि 6 बड़े बदला|

Australian players celebrate after they defeated New Zealand by seven wickets to win the Cricket World Cup final in Melbourne, Australia, Sunday, March 29, 2015. (AP Photo/Rob Griffith)

टीम को ध्यान में रखते हुए ये अहम बदलाव टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के लचर प्रर्दशन को लेकर किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का प्रर्दशन बेहद ही निराशाजनक रहा है। होबार्ट में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 85 रनों पर सीमट गई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को मेहमान के हाथों करारी शिकस्त का भी सामना करना पड़ा था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व दिग्गज़ों ने कप्तान समेत ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को भी निशाने पर ले लिया था।
साउथ अफ्रीका के हाथों सीरीज़ गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में भूचाल आ गया जिसका परिणाम टीम के कई खिलाड़ियों पर गाज गिरकर सामने आया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम से बाहर हुए खिलाड़ियों में जोए बर्न्स, एडम वोग्स, कैलम फर्ग्यूसन, पीटर नेविल, जोए मैनी शामिल है।
टीम में जिन नए खिलाड़ियों को जगह दी गई उनमें मैथ्यू रेंशाव (क्विंसलैंड), पीटर हैंडसकॉव (विक्टोरिया), निक मैडिसन( न्यू साउथ वेल्स), चड्ड सेयर्स (साउथ ऑस्ट्रेलिया) हैं जबकि विकेटकीपर मैथ्यू वेड और तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड की टीम वापसी हुई है।
जिन खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है वे हैं टीम के कप्तान स्टिव स्मिथ, डेविड वॉर्नर (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड और स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन हैं। तीसरा टेस्ट मैच 24 से 28 नवंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.