Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Diodernt बन सकता है आपकी समस्या का कारण, रिसर्च ने किया खुलासा 

पसीने की समस्या को दूर करने के लिए प्रयोग किए जा रहे कॉस्मेटिक्स को बनाने में एल्युमीनियम का इस्तेमाल होता है जो कई रोगों का खतरा बढ़ाता है. दरअसल पसीना निकलना एक नेचुरल प्रक्रिया है जिससे शरीर से विषैले तत्व और अशुद्धियां बाहर आती हैं. इसलिए पसीने को निकलने से रोकना नहीं चाहिए.

डिओडरंट में लिक्विड प्रोपिलिन ग्लाइकोल कैमिकल होते हैं. ये त्वचा पर जलन और लिवर व किडनी को प्रभावित करते हैं. डिओडरंट का बढिय़ा विकल्प है नारियल तेल, इसे अंडरआर्म पर लगाएं. इस तेल की मदद से घर में सस्ता और सुरक्षित डिओडरंट भी बनाया जा सकता है.

आधा कप नारियल तेल में डेढ़ टी-स्पून अरारोट, इतना ही बेकिंग सोडा मिलाकर इसमें 5-10 बूंदें ईथर ऑयल की मिला लें. शरीर के लिए यह डिओडरंट सुरक्षित और खुशबूदार होगा.