Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चार घंटे के नवजात को स्कूल की सीढ़ियों पर छोड़ा

 

उदयपुर। उदयपुर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र के टोकर गांव में अज्ञात ने अपने नवजात बच्चे को शिक्षा के मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ दिया। क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सूचना देने के बाद नवजात को सेमारी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को उदयपुर रैफर कर दिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेमारी के टोकर स्थित शांति पीठ स्कूल के बाहर अलसुबह किलकारी की आवाज से लोगों को पता चला कि कोई नवजात को वहां छोड़ गया। बच्चे के रोने पर लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सेमारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को सेमारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार नवजात का जन्म कुछ घंटों पहले ही हुआ है। नवजात की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल नवजात को उदयपुर रैफर किया गया है। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।