Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

देश के लिए 14 गोलियां खाने वाला फौजी भूमाफिया से हारा, पुलिस से लगाई गुहार

 

 

मेरठ। सीमा पर तैनात एक फौजी ने वतन की हिफाजत के लिए हंसते-हंसते अपने शरीर पर दुश्मनों की 14 गोलियां झेल लीं लेकिन यह फौजी अपने ही गांव में भू माफियाओं की दबंगई के चलते खुद को बेबस महसूस कर रहा है। मंगलवार को पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर अपने परिवार के ऊपर हो रहे दबंगों के जुल्म-सितम की कहानी सुनाई तो एसएसपी ने थाना पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

कंकरखेड़ा के सिंधावली गांव के रहने वाले जिया-उल-हक मंगलवार को एसएसपी अजय साहनी से मिलने पहुंचे। जिया ने बताया कि वह और उनके बड़े भाई दोनों ही भारतीय सेना में तैनात हैं। दोनों भाइयों की तैनाती सीमा पर ऐसे सघन इलाकों में है, जहां उन्हें मोबाइल तक रखने की इजाजत नहीं है। उन्होंने बताया कि देश की रक्षा करते हुए उन्हें 14 गोलियां भी लगी मगर इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। जिया का आरोप है कि पिछले चार वर्षों से उनके घर पर उनके चचेरे भाइयों ने कब्जा कर लिया है। दबंगई के चलते वह दोनों भाई अपने परिवारों को शहर से बाहर भेज चुके हैं।

उनका आरोप है कि इसके बावजूद उनके रिश्तेदार खुद को बसपा नेता बताने वाले एक क्षेत्रीय भूमाफिया के साथ मिलकर अब उनकी खेती की जमीन पर भी कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। फौजी के मुताबिक उन्होंने लगभग चार महीने पहले इस मामले में कंकरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन राजनीतिक दबाव में पुलिस ने इस मामले में एफआर लगा दी।

जिया ने एसएसपी अजय साहनी से पूरे प्रकरण की शिकायत करते हुए अपनी जमीन को भू माफियाओं से बचाने की गुहार लगाई। इस पर एसएसपी अजय साहनी ने थाने की पुलिस को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।