Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली में कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध मरीज मिला, संख्या हुई 31

 

मरीज ने थाइलैंड और मलेशिया की थी यात्रा

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को दिल्ली में कोराना वायरस से पीड़ित एक और मामला सामने आया है। मरीज, उत्तम नगर का निवासी हाल ही में थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा से लौटा था। इसके साथ ही देशभर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। इनमें 16 इटली के नागरिक भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरीज की हालत स्थिर और उसे चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा हवाईअड्डों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 21 एयरपोर्ट के अतिरिक्त अब 9 और एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है।